सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा में धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ गुण्डरदेही विकास खण्ड के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा में पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुभारंभ किया गया मंडावी ने कहा कि सरकार ने किसानों की एक एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है 3100 रुपए की दर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है सरकार ने 3100रूपये की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए सरकार ने किसान कुटीर बनाया गया है प्राधिकृत अध्यक्ष तेजराम साहू ने बताया कि धान खरीदी के पहले दिन ही किसान उत्साह पूर्वक सोसाइटी पहुंचे और धान तौल कर प्रक्रिया शुरू किया गया पहले दिन 8 किसानों ने टोकन कटवाकर धान बेचा गया कार्य क्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी , प्राधिकृत अध्यक्ष तेजराम साहू, सरपंच शैलेन्द्र निषाद, किलेपार सरपंच दिलेश्वर साहू, कसौंदा सरपंच जितेंद्र चंद्राकर, उपसरपंच सनत साहू,प्राधिकृत अधिकारी यशवंत देवांगन, दीप्ति साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर वैजयंती माण्डले, पूर्व प्राधिकृत अध्यक्ष तोरण यदु, पूर्व सरपंच खुमान साहू, तौल ठेकेदार उत्तम साहू, किसान देवेंद्र साहू, श्याम सुन्दर, प्रीतम साहू, रामकुमार साहू, गुहा राम, सुरेश सिन्हा, चंद्रपाल सहित किसान लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]