गुण्डरदेही/ ग्राम पंचायत साजा में पशु धन विकास विभाग गुण्डरदेही के द्वारा अतिरिक्त उपसंचालक डॉ रोशन नागदेव के मार्गदर्शन में सघन टीकाकरण खुरा चपका एवं मुंह पका काबीमारी के बचाव के लिए टीकाकरण किया गया इस अवसर पर पी. ए. आई. डब्ल्यू थानसिंह मंडावी, पशु पालक जानू राम ढीमर, संतोष यदु, तिलक यदु, पशु चरवाहा ढालू राम यादव, धुरसिंह यादव, तेल सिंह यादव, खुमेंद्र यादव, चूल सिंह यादव, हितेश यादव, हितेश यादव, कृष्णा यादव, गगन साहू, फागू यादव सहित पशु पालकगण उपस्थित थे







