पाटन, तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह साहू सदन (अटारी) पाटन में तहसील साहू संघ पाटन में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू सहित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की देवी भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना से हुई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मान. श्री ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री छ. ग. शासन, अध्यक्षता मान. श्री डॉ. निरेंद्र साहू अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर

विशिष्ट अतिथि मान. श्री नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, मान. श्रीमती रामशीला साहू पूर्व मंत्री छ. ग. शासन, , मान. श्रीमति कल्पना नारद साहू सभापति जिलापंचायत दुर्ग उपस्थित रहे।

इसके पश्चात मान. श्री नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग नें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ शपथ दिलाई.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों मे
श्री लालेश्वर साहू जी अध्यक्ष,श्री डुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष , श्रीमती विमला साहू उपाध्यक्ष (महिला),श्री सुरेन्द्र कुमार साहू संगठन सचिव,श्रीमती भुनेश्वरी साहू संगठन सचिव (महिला) , नें ली शपथ.
तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्री ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री छ. ग. शासन ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान हेतु कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल दिया।

नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग नें निवृतत्त्वमान अध्यक्ष व पदाधिकारियों के द्वारा शपथ कार्यक्रम के विरोध मे प्रदेश मे दिए आवेदन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा की ये बहुत ही पीड़ादायक विषय है की आज चुनाव परिणाम के बाद पूर्व अध्यक्ष व कुछ लोगो के द्वारा चुनाव मे अपनी करारी हार को बर्दास्त नहीं क़र पा रहे है. इस विषय पर कहा की पूर्व चुनाव मे पूर्व तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू स्वयं डिलीगेट्स चुनाव हारे थे पश्चात भी उन्हें सदन नें स्वीकार किया, व तहसील अध्यक्ष के रूप मे सम्मान दिया लेकिन आज समाज के मतदाता भाई बहनो के मतदान से लालेश्वर साहू जी के भारी मतो से जीत को नकार रहे है विरोध क़र रहे है. हार को पचा नहीं पा रहे है. इसलिए शपथ कार्यक्रम का विरोध क़र रहे है. जो पूरी तरह गलत है. समाज मे हार जीत होते रहता है, इस पर ध्यान न देकर समाजिक भाव सहयोग से सहभागिता देना चाहिए. समाज मे नए व कार्य करने वाले युवा, युवती सबको सम्मान मिलना चाहिए, और उन्हें समाज मे कार्य करने का दायित्व मौका मिलना चाहिए चाहे वह चुनाव जीता हो या हारे हो यह मायने नहीं रखता , समाज के प्रति उनकी सेवा, समर्पण, व कार्य करने का जूनून होना चाहिए. मै सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई व शुभकामनायें देता हू.

तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष लालेश्वर साहू नें सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए सभी को बधाई देते हुए कहा की हम सब एक परिवार है और इस सदन के माध्यम से पुरे तहसील को समाजिक नियमों के अनुसार स्वच्छ व निष्पक्षता पूर्वक संचलित करेंगे. आप सबके स्नेह आशीर्वाद से मै व मेरे पुरे टीम द्वारा सबको साथ मे विश्वास मे लेकर कार्य करेंगे, आप सभी नें हमें सेवा करने का मौका दिया आशीर्वाद दिया उसके लिए आप सभी को धन्यवाद, प्रणाम करता हू. 
तहसील साहू संघ के संरक्षक श्री अश्वनी साहू नें सभी कार्यक्रम मे आए अतिथियों सहित परिक्षेत्र व स्थानीय समाज से आये स्वजातीयजनों का आभार व्यक्त किया, मंच का संचालन तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव महेंद्र साहू नें किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से राष्ट्गान क़र पश्चात किया गया.

इस अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव श्री महेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री नारद साहू सहित,डॉ सुरेश कुमार साहू ,श्रीमती गीता साहू, श्री दिलीप साहू, श्रीमती हेमलता साहू सह ,श्री गंगादीन साहू , श्री विनोद साह ,अनिल कुमार, श्री रविशंकर साहू,श्री कल्याण साहू, श्री रोहित साहू , श्री डिजेन्द्र कुमार ,श्री मधुकांत साहू ,श्री योगेश साहू ,श्रीमती कोमिन साहू , श्रीमती खेमलता साहू, श्रीमती कालिन्दी साहू, श्री छन्नू लाल साहू ,श्री बिहारी लाल साहू ,डॉ रामनाथ साहू,डॉ प्यारेलाल साहू,डॉ तामेश साहू ,श्री राजेन्द्र साहू, श्री रमेश कुमार साहू, श्री धनेश्वर साहू , श्री गुमान साहू, श्री मुकेश साहू,श्री गैंद सिंग साहू , श्री ज्योति प्रकाश साहू,श्री संजू साहू ,श्री हितेन्द्र कुमार साहू, श्री अनिल साहू,श्री बीरेन्द्र साहू ,श्री शीतल साह, श्री युगल साहू,श्री आनन्द चंदन,श्री रूपेंद्र साहू,
सहित परिक्षेत्र व स्थानीय पदाधिकारियों सहित वृहद रूप से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे. जिससे शपथ कार्यक्रम,
शपथ समारोह का माहौल उत्साह, सौहार्द और सामाजिक एकता से भरा रहा।







