मगध की धरती पर जंगल राज को फिर नकारा अहिवारा मे मनाया गया जीत का जश्न

[adsforwp id="60"]

राकेश जसपाल की रिपोर्ट —

नंदिनी अहिवारा:- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार के नेतृत्व में अहिवारा बस स्टैंड पर बिहार में एनडीए की जीत पर बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सबको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नटवरलाल ताम्रकार ने चुनाव नतीजे पर प्रकाश डाला यह महज एक राज्य का चुनावी जनादेश भर नहीं है धरती के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रति सुनोयोजित राजनीति के मुंह पर करारा तमाचा है भारतीय राजनीति में पक्ष और विपक्ष के मध्य और असहमति और मतभेद स्वाभाविक है लेकिन सत्ता के लिए हमारी संविधानिक संस्थाओं को बनाने की राजनीति कब देश और लोकतंत्र के विरुद्ध इसका मूल्यांकन बिहार की जनता ने तो कर दिखाया यह नतीजा जातिवाद और सांप्रदायिक गठबंधन की नापाक कोशिश के विरुद्ध है सबका विकास सबका साथ मेरा भारत महान , इस अवसर पर अहिवारा बस स्टैंड में पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रवि शंकर सिंह जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार मंडल अध्यक्ष राम जी निर्मलकर विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू मीडिया प्रभारी राकेश जसपाल धमधा पंचायत अध्यक्ष लीमन साहू अनुज साहू ईश्वर शर्मा शिबू अग्रवाल भूपेंद्र सिंह अभिषेक सिंह नंदू यादव लोकेश्वरी साहू पुनीता रावत ममता जंघेल देवेंद्र साहिल खान कीर्ति साहू एवं नगर के वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी नगर वासियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]