शाला प्रबंधन समिति उरला के अध्यक्ष बने हरीश साहू

[adsforwp id="60"]

शासन के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला उरला (बी.एम.वाई. )और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उरला (बी.एम.वाई.) का युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के अंतर्गत संविलयन किया गया है। दोनों विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति को भंगकर संयुक्त रुप से नये शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया। पालको व शिक्षकों की बैठक मे श्री हरीश साहू को अध्यक्ष तथा श्रीमती मधु यादव को उपाध्यक्ष चुना गया। श्री ईश्वर लाल साहू (पार्षद) को जनप्रतिनिधि तथा श्री महानंदेश्वर साहू को शिक्षाविद् के पद पर रखा गया है।
समिति के अन्य सदस्यों में श्रीमती बिंदेश्वरी सेन, श्रीमती कुमारी बाई निर्मलकर ,श्रीमती भारती ध्रुव, श्रीमती जया साहू, श्रीमती योगेश्वरी ठाकुर, श्री लखेंन्द्र बंजारे ,श्री डागेश्वर साहू ,श्री डायमंड निषाद, और श्रीमती पूर्णिमा साहू को शामिल किया गया है।
शाला के प्रधान पाठक श्री महेंद्र कुमार वर्मा को संयोजक और वरिष्ठ शिक्षक श्री संतोष कुमार नेताम को सहसंयोजक रखा गया है। सभी सदस्यों ने शाला के विकास व शिक्षा में निरंतर निगरानी हेतु सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]