देश की अखंडता और एकता के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें हैं सरदार वल्लभभाई पटेल- गजेंद्र यादव कैबिनेट मंत्री

[adsforwp id="60"]

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्म जयंती के अवसर पर @यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के दूसरे पडाव में पदयात्रा का आयोजन दुर्ग शहर के पटेल चौक में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की मुख्य उपस्थिति में प्रारंभ हुई आयोजित यात्रा में उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं विधायक ललित चंद्राकर, डोमन लाल कौर्सेवाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, महापौर अलका बाघमार, जिला महामंत्री दिलीप साहू,विनोद अरोरा, सभापति श्याम शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटन कीर्ति नायक,जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, जितेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेलचंदन, रिसाली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू,नेहरू युवा खेल कल्याण के जॉइंट कमिश्नर नितिन मिश्रा उपस्थित रहे |आयोजित पद यात्रा भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे से देश भक्ति पूर्ण वातावरण तैयार हो गया |
पदयात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होते हुए महात्मा गांधी स्कूल से होते हुए, होटल मान चौक, तकिया पारा चौक,पोल साय पारा चौक, श्री शिवम मॉल के सामने से, अग्रसेन चौक, शहीद चौक, सिंधी कॉलोनी मार्ग राजेंद्र पार्क चौक, संविधान चौक, मोनोनाइट चर्च के सामने से सुराना कॉलेज, रानी लक्ष्मी बाई चौक, कन्हैया पुरी चौक, महाराज चौक में समाप्त हुई | आयोजित पदयात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया |पदयात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर सिंधी समाज, सिख समाज ,प्रमुखों के द्वारा, संस्था, चेंबर ऑफ कॉमर्स, एवं आम जनमानस के द्वारा पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया गया |

इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश की एकता अखंडता को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बहुत कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है हमारे बुजुर्ग और हमारे प्यारे बच्चे ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है इतिहास गवाह है हम सब इतिहास के साक्षी हैं जब से हमने होश संभाला है और जब से हमने पहली क्लास में और आज के जमाने में जो केजी 1 व केजी 2 से अपनी शिक्षा की शुरुआत की तब से हमने अपने गुरुजनों से अपने बुजुर्गों से अपने माता-पिता से उन महापुरुषों के बारे में जाना है समझा है और आज तो मोबाइल का जमाना है आप सब गूगल निकालिए किस महापुरुष की जीवनी देखना है उसको आप सभी उनके कृतियों को उनके आदर्शों को उनके किए हुए कार्यों को उनके समर्पण भाव को और उनकी जीवनी को आप सब साक्षात अपने हाथ में मोबाइल के माध्यम से पढ लेंगे हम देश के सभी महापुरुष का सम्मान करते हैं हमारे भारत माता की रक्षा के लिए जिन-जिन ने समर्पण भाव से अपने जीवन कुर्बानी दी ऐसे लोगों को हम सब समय-समय पर उनके जयंती पर और उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं उनका स्मरण करते हैं और इसलिए करते हैं उस दिन संकल्प होता है कि ऐसे महापुरुषों ने वह जो काम किया और उनके जीवन ने एक समर्पण भाव से भारत मां के वैभव के लिए इस भारत मां के मान सम्मान और स्वाभिमान बढाया है और हम सब भी करते रहें वैभव को बढ़ाने के लिए मान सम्मान को बढ़ाने के लिए आत्म सम्मान को बढ़ाने के लिए हम सभी को प्रयत्नशील रहना होगा और भारत का मान सम्मान बढ़ेगा तो सरदार वल्लभभाई पटेल के डेढ़ सौ साल पहले उनके संकल्पना को पूरा करने हम सब हर पल हर क्षण देश के लिए समर्पण होना होगा हम अपने लिए अपने परिवार के लिए तो जीते हैं हम अपने समाज के लिए जीते हैं हम अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं लेकिन इन सब के साथ हम भारत मां की सेवा के लिए हमेशा संकल्पित रहे | इस भाव लगभग 3 घंटे के सफर के साथ महाराज चौक पहुंचे हैं और यहां पर समापन है यह यूनिटी मार्च जीवन भर हर पल हर समय चलता रहेगा आप सभी से आग्रह करता हूं कि देश की एकता अखंडता और सब प्रभुता के लिए सदैव तत्पर रहे |
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि भारत की आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतों, मतभेदों और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था, तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हए। सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने न तलवार से, न जंग से, बल्कि अपनी अटल इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धिमत्ता से 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड बनाया। आजादी के बाद भारत की जो तस्वीर हम देखते हैं, एक मज़बूत, एकीकृत राष्ट्र, वो दरअसल पटेल के लौह-संकल्प का परिणाम है। यही कारण है कि उन्हें न केवल “भारत का लौह पुरुष” कहा गया, बल्कि वे आज भी राष्ट्र-निर्माण के सबसे प्रेरणादायक स्तंभों में से एक माने जाते हैं। आयोजित पैदल मार्च में अपनी उपस्थिति प्रदान की और आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप सदैव मां भारती के वैभव को परम शिखर को ले जाने का कार्य करें |
छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि पर कहा कि भारत का पूर्ण रूप से अखंड भारत बनाने में जिनका आजादी के बाद सबसे बड़ा योगदान था ऐसे व्यक्ति प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में और सरदार वल्लभभाई पटेल को अगर आज पूरा भारत में फिर से याद करने का काम उनके कार्य को उनके बनाए हुए आदर्श को हमारे देश मे किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है लोह पुरुष हम सब सरदार वल्लभभाई पटेल को बोलते हैं आज भारत पूरा विश्व का नेतृत्व कर रहा है और फिर से भारत को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाने के लिए लगातार हमारे देश के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी काम कर रहे हैं देश की युवा पीढ़ी जिनके हाथों में देश का भविष्य है देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा बनाए गए आदर्श को आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थक साबित करें|
आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, महापौर अलका बाघमार ने भी संबोधित किया |
आयोजित पदयात्रा में जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, हर्षा चंद्राकर, अशोक राठी, सरिता मिश्रा, राजीव पांडेय, मंत्री गायत्री वर्मा, शैलेंद्र शैंडे, शैलेंद्र मांडवी, गिरेश साहू, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, सह कोषाध्यक्ष ध्रुव सचदेव, कार्यालय मंत्री सैयद आसिफ अली, सह कार्यालय मंत्री राहुल पंडित, प्रवक्ता दिनेश देवांगन मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, सह संयोजक विनय महोबिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश फेकर,कौशल साहू, बंटी चौहान,मनमोहन शर्मा, लोकेंद्र ब्रह्म भट्ट, अनुपम साहू, राजू जंघेल, लिकेश्वर देशमुख, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ,वरिष्ठ भाजपा नेता विनायक नातू, आशीष निमजे,अजय तिवारी, डॉ देवनारायण तांडी, डॉ सुनील साहू,जय श्री राजपूत, बिंदु भुवाल, अमित पटेल नवीन साहू लक्ष्मीकांत दुबे भूपेंद्र साहू,सानिध्य चंद्राकर, तेखन सिन्हा, रितेश शर्मा,गौरव शर्मा, राहुल दीवान, मौसमी ताम्रकार तनुजा बघेल प्रीति राजपूत शीतल जांगिड़ डॉ उमा साहू किरण मिश्रा एस ममता राव संस्कृति वर्मा,राजा बैरागी उमंग ताम्रकार पार्षद नीलेश अग्रवाल ,ज्ञानेश्वर ताम्रकार, काशीराम कोसरे ,युवराज कुंजाम , मनीष कोठारी, संजय अग्रवाल, हेमंत नेमा सहित एन एस एस, स्काउट गाइड भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन मानस उपस्थित रहे|

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]