पाटन – तहसील साहू संघ पाटन की पदाधिकारी, कार्यकारिणी का नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू नें आज साहू सदन अटारी पाटन मे अपनी टीम का घोषणा किया जिसमे तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव महेंद्र कुमार साहू को बनाया. साथ ही सह सचिव दिलीप साहू को बनाए है. इनके नए दायित्व पर समाज प्रमुखो व उपस्थित लोगो नें बधाई दी








