दुर्ग ग्रामीण में जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 16 नवंबर को

[adsforwp id="60"]

मो युसुफ खान —

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर (बालक/बालिका) कबड्डी चैंपियनशिप के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रायल दिनांक 16 नवंबर 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से मुड़पार (उतई) में होगा।

इन ब्लॉकों के खिलाड़ी होंगे पात्र

इस चयन ट्रायल में दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले दुर्ग ब्लॉक, धमधा और पाटन ब्लॉक के ग्रामीण खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

आयु और वजन सीमा

बालक वर्ग: अधिकतम वजन 75 किलोग्राम, जन्म तिथि 17 जनवरी 2006 के बाद की होनी चाहिए।

बालिका वर्ग: अधिकतम वजन 65 किलोग्राम, जन्म तिथि 28 दिसंबर 2005 या उसके बाद की होनी चाहिए।

दस्तावेज़ अनिवार्य

सभी खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने के लिए आधार कार्ड, बोर्ड कक्षा की अंकसूची की मूल प्रति व फोटोकॉपी, तथा दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आना अनिवार्य है।

पंजीयन शुल्क

प्रत्येक टीम को ₹100 का पंजीयन शुल्क जमा करना होगा।

विशेष सूचना

आयोजक समिति ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड और अंकसूची में नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि समान और सही होना चाहिए, अन्यथा चयन होने के बाद भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है।

आयोजन की जानकारी दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के सचिव पीलू पारकर एवं कोषाध्यक्ष नवीन देशमुख ने दी है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]