पाटन,
सेजस खेल मैदान सेलूद मे विकास खंड स्तरीय खेलकूद का सफल आयोजन किया गया 
इस कार्यक्रम के शुभारंम मे मुख्य अतिथि श्री राकेश साहू जी उप सरपंच सेलूद, अध्यक्षता श्री एन पी देशकर प्राचार्य सेजस सेलूद, विशेष अतिथि धनंजय साहू पंच, शुश्री नीतू बंछोर, एन पी साहू व्याख्याता, वरिष्ठ व्याम शिक्षक श्री जयंत वर्मा थे. कार्यक्रम को प्रचार्य एन पी देशकर नें सम्बोधित किया. 

वि. खं. स्तरीय महिला खेलकूद का सफल आयोजन मे एथलेटिक्स 100, 400मी. दौड़ तवा फेक वेटलिफ्टिंग, खो खो, कुश्ती, व्हालीबाल, रस्साक्सी खेल शामिल था,

यह आयोजन सेजस खेल मैदान सेलूद मे आयोजित था
खेल के सफल आयोजन मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग नोडल अधिकारी पोखन साहू, बाला राम साहू, संजय निषाद, उषा श्री रंगे, नीला सोनी, नरेश साहू, सुलेन साहू, यितेश साहू, जयश्री वेंन्द्रे, टिकेश साहू , ललित साहू नें कार्यक्रम के सफल सम्पादन मे विशेष सहयोग प्रदान किया.









