सेलूद मे हुआ वि. खं. स्तरीय महिला खेलकूद का सफल आयोजन

[adsforwp id="60"]

पाटन,
सेजस खेल मैदान सेलूद मे विकास खंड स्तरीय खेलकूद का सफल आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के शुभारंम मे मुख्य अतिथि श्री राकेश साहू जी उप सरपंच सेलूद, अध्यक्षता श्री एन पी देशकर प्राचार्य सेजस सेलूद, विशेष अतिथि धनंजय साहू पंच, शुश्री नीतू बंछोर, एन पी साहू व्याख्याता, वरिष्ठ व्याम शिक्षक श्री जयंत वर्मा थे. कार्यक्रम को प्रचार्य एन पी देशकर नें सम्बोधित किया. सभी प्रतिभागी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे है। खेल में हार और जीत दो पहलू है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आने वाला समय में अपने लक्ष्य को हासिल करने दुगुना प्रयास करने से निश्चित सफलता मिलती है। उसके लिए हमें लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करना चाहिए कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। पढ़ाई केवल नौकरी के उद्देश्य से ना करें बल्कि आत्म निर्भर बनने की सोच के साथ शिक्षा ग्रहण करें.
वि. खं. स्तरीय महिला खेलकूद का सफल आयोजन मे एथलेटिक्स 100, 400मी. दौड़ तवा फेक वेटलिफ्टिंग, खो खो, कुश्ती, व्हालीबाल, रस्साक्सी खेल शामिल था,
यह आयोजन सेजस खेल मैदान सेलूद मे आयोजित था
खेल के सफल आयोजन मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग नोडल अधिकारी पोखन साहू, बाला राम साहू, संजय निषाद, उषा श्री रंगे, नीला सोनी, नरेश साहू, सुलेन साहू, यितेश साहू, जयश्री वेंन्द्रे, टिकेश साहू , ललित साहू नें कार्यक्रम के सफल सम्पादन मे विशेष सहयोग प्रदान किया.

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]