पाटन में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन, पंडित युवराज पांडे के मुखारविंद से कथा सुनने उमड़ रही भक्तो की भीड़

[adsforwp id="60"]

पाटन।, नगर पंचायत पाटन के अखरा मैदान में इन दिनों भक्ति और आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहां सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर अमृतमय कथा का रसपान कर रहे हैं। यह आयोजन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती मीना कश्यप की पावन स्मृति में रखा गया है।

इस दिव्य कथा का वाचन प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे (श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर, देवभोग, जिला गरियाबंद) के मुखारविंद से हो रहा है। उनकी मधुर वाणी और आध्यात्मिक व्याख्या से पूरा पांडाल भक्तिभाव से गूंज उठता है। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से आरंभ होने वाली कथा में भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं, भक्ति मार्ग, सुदामा चरित्र और श्रीमद् गीता के उपदेशों की व्याख्या ने श्रद्धालुओं के हृदय को भक्ति से भर दिया है।

आज 8 नवंबर को कथा का दूसरा दिन रहा, जहां सैकड़ों भक्तजन उपस्थित होकर आध्यात्मिक वातावरण में डूबे रहे। कथा के दौरान सत्संग, भजन, कीर्तन और प्रवचनों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कथा का समापन 13 नवंबर को सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा, गीता दान, हवन, पूजन, महाप्रसादी भोग, भंडारा एवं शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।

इस अवसर पर भूपेंद्र कश्यप, भूपेश कश्यप, अमन कश्यप, मिशिका, महेंद्र कश्यप, नर्सिंग, बिरेंद्र, रमन, किशोर, राहुल, विवेक, शलभ, अंकुश, पुरुषोत्तम कश्यप सहित पूरा कश्यप परिवार कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहा है।

भक्तों का कहना है कि यह कथा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और भक्ति का संदेश देने वाला एक आध्यात्मिक उत्सव बन गई है। पाटन में इन दिनों हर घर में भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है —
“जहां कथा श्रीमद् भागवत की हो, वहां स्वतः ही भगवान का वास होता है।”

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]