पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति में संगठन विस्तार के तहत एक महत्वपूर्ण नियुक्ति,पत्रकार राकेश जसपाल बने प्रदेश सचिव

[adsforwp id="60"]

नंदिनी अहिवारा :- पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति में संगठन विस्तार के तहत एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है समिति के प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनोद वर्मा की सहमति एवं संतुष्टि के आधार पर दुर्ग जिले के निर्भीक एवं तेज तर्रार पत्रकार राकेश जसपाल को प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन राजपूत ने कहा की राकेश जसपाल संगठन के सिद्धांतों पर चलते हुए पत्रकार साथियों में भाई चारा एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करेंगे तथा संगठन के उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे उन्होंने राकेश जसपाल को बधाई देते हुए विश्वास बताया कि उनके नेतृत्व में समिति दुर्ग सहित पूरे प्रदेश में पत्रकार हितों की रक्षा और संगठन विस्तार से कार्यों को नई गति मिलेगी !

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]