राकेश जसपाल की रिपोर्ट

नंदिनी अहिवारा:- राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नंदनी थाना एवं जर्नी ऑफ गोल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नशा मुक्ति, सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता दौड़ (रनिंग) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने टाउनशिप मार्केट नंदिनी नगर से प्रारंभ कर अंबेडकर चौक होते हुए क्लब मैदान तक दौड़ लगाई। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने तख्तियां और बैनर लेकर नशामुक्त समाज, एकता और डिजिटल सुरक्षा का संदेश दिया।
थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं और साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक रहें।
इस अवसर पर जर्नी ऑफ गोल संस्था के प्रतिनिधियों ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग और संस्था के सदस्यों ने मिलकर लोगों को सामाजिक एकता, नशामुक्त जीवन और साइबर सुरक्षा का संकल्प दिलाया।







