पाटन, तहसील साहू संघ पाटन का त्रिवार्षिक आम चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, कुल 98 इकाई के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चुनाव में लालेश्वर साहू की अगुवाई में गठित टीम के सभी उम्मीदवारों ने भारी मतो से विजय हासिल की। अध्यक्ष पद के लिए लालेश्वर साहू और दिनेश साहू के बीच कांटे की टककर रहा, जिसमें लालेश्वर साहू ने 318 मतों के अंतर से विजयी होकर अध्यक्ष बने.
उपाध्यक्ष (महिला) विमला साहू ने अंजिता साहू को 181 मतों से करारी मात दी,उपाध्यक्ष (पुरुष): दुलेश्वर साहू ने किशोर साहू को 55 मतों से पराजित किया। इसी तरह संगठन सचिव (पुरुष) सुरेन्द्र साहू ने उमेश साहू को 263 मतों से पराजय दी एवं संगठन सचिव (महिला) भुनेश्वरी साहू ने लीना साहू को 62 मतों से पराजित किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी घनश्याम साहू ने परिणामों की घोषणा की। परिणाम घोषित होते ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालेश्वर साहू एवं उनके टीम के सभी पदाधिकारियों को सामाजिक जनों को उपस्थित अतिथियों ने हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष नन्दलाल साहू, निर्वतमान अध्यक्ष दिनेश साहू, अशोक साहू (पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष), नारद साहू,धनराज साहू,गंगादीन साहू, दिलीप साहू, अनिल साहू, अश्वनी साहू, राकेश साहू, गायत्री साहू, रामनारायण साहू, किशन हिरवानी, टेसराम साहू, हरिशंकर साहू, लाल सिंह साहू, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।








