बैग लेस डे पर शास.पूर्व.माध्य.शाला में प्र.पाठक विजय लक्ष्मी के मार्गदर्शन में कक्षा सजावट प्रतियोगिता आयोजित

[adsforwp id="60"]

Md Yousuf.

अंडा //
गत दिवस शनिवार बैग लेस डे में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडा में प्रधान पाठक विजय लक्ष्मी राव के मार्गदर्शन में कक्षावार कक्षा सजावट प्रतियोगिता रखी गई। बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विषयवार , चित्र चार्ट ,ड्राइंग, कबाड़ से जुगाड सामग्री, दीवार पत्रिका , महापुरुषों और समाज सुधारकों के फोटो आदि शिक्षण सामग्री *आकर्षक ढंग से व्यवस्थित करके लगाकर सजाए* ।इसमें निर्णायक दल शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रहे। निरीक्षण के बिंदु इस प्रकार थे_(1) कक्ष स्वच्छता (2)शिक्षण सामग्री, (3)अनुशासन, (4)उपस्थिति
प्रथम स्थान _छठवीं
द्वितीय स्थान_आठवीं
तृतीय स्थान _सातवीं सभी कक्षाओं को मोमेंटो इनाम में दिया गया। सभी बच्चों को चॉकलेट बांटा गया । शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खोरबहारा राम निर्मलकर के द्वारा प्रथम स्थान को 100रुपए, द्वितीय स्थान को 60रुपए और तृतीय स्थान को 50 रुपए इनाम दिया गया ।शिक्षा विद डी पी चंद्राकर जी के द्वारा प्रथम स्थान को 100 रुपए इनाम दिया गया।सभी सदस्यों में धात्रिका चंद्राकर , रजनी यादव ,थनीशा सार्वा , दुर्गा साहू ,डी डी साहू ने प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी बच्चों ने अच्छा प्रयास किया। शिक्षकों में सुरेंद्र कुमार सेन, नीलिमा वर्मा, अनुरमा शुक्ला,भीमेश्वरी चंद्राकर , तामेश्वर राम साहू का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]