ग्राम नगपुरा में जय माँ कर्मा मांगलिक सामुदायिक परिक्षेत्रीय भवन का लोकार्पण सम्पन्न,संख्या बल से नही बल्कि विचार से महान बने – ताम्रध्वज साहू

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, ग्राम नगपुरा में जय माँ कर्मा मांगलिक सामुदायिक परिक्षेत्रीय भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री छ.ग. शासन व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता पुसऊ राम साहू अध्यक्ष तहसील साहु संघ,अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री म.प्र. शासन जागेश्वर,पूर्व मंत्री रमशीला साहू साहू,पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, सभापति जिला पंचायत, दुर्ग सुश्री प्रिया साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुलेश्वरी देवांगन, जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू,पूर्व सभापति लक्ष्मी साहू, सरपंच सरोज भूपेन्द्र रिगरी, अध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड नंद कुमार सेन, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,सलाहकार डॉ. टीकम साहू, प्यारे लाल साहु दिव्या साहू, टी. आर. साहू, संरक्षक सुबरव लाल साहू उपस्थित थे।
इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम सभी को समाज हित में कार्य करना चाहिए।मेरे कार्य काल में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में साहू समाज सभी परिक्षेत्र में भवन निर्माण स्वीकृति हुआ था जिसका आज लोकार्पण हुआ। आगे कहा की समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए, जिससे समाज की एकजुटता बढ़ेगी और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी। साहू समाज एक संगठित व मजबूत समाज है तथा सामाजिक कार्यों में समाज की भूमिका सदैव प्रशंसनीय व अनुकरणीय रही है। आगे कहा सामाजिक कुरीतियों और शादी ब्याह में की जाने वाली फिजूलखर्ची का खुले मंच से विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही। श्री साहू ने कहा कि विचार बड़ा होना चाहिए, संख्या बड़ा होने से कोई महान नहीं होता। सामाजिक समरसता हमारा मूल होना चाहिए, दूसरे समाज से हमारे रिश्ते कैसे है यह बड़ी बात है। समाज में अनुशासन बहुत जरूरी है, अनुशासन भंग होती है तो विकृति पैदा होती है। हमें साथ मिलकर अनुशासन का पालन करना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी समाजिक बुराई को समाप्त करने की बात कही सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है कि हम हर अच्छे चीजो को सीखें और ईष्या से दूर रहें। समाज के रूढ़िवादी परम्परा और कुरीतियों को त्याग कर आगे बढ़ें।इस अवसर परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भेखाराम साहू, रामकली साहू,सतोष कुमार साहू,डॉ. श्रवण कुमार साहू दुकालूराम साहू,खिलेन्द्र साहू डॉ. लोमस पुरुषोत्तम साहू,ताम्रध्वज साहू, भूषण साह, त्रिलोक लाल साहू यमुना साहू, शशि साहू,पचराम साहू, खिलेन्द्र साहू डॉ. मधुर साहू,जगदेव साहू, देवेन्द्र कुमार साहू, बोहर साहू भानु प्रकाश साहू, राकेश कुमार भगवानी साहू चन्दन साहू होरिलाल साहूपरिक्षेत्र साहू संघ नगपुरा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]