पाटन//
दिनांक 10/10/2025 को पाटन में मुस्लिम एकता मंच दुर्ग ग्रामीण व पाटन विधानसभा स्तरीय मंच की बैठक रखी गई थी। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्व सहमति से आगामी माह 14 दिसंबर 2025 को जरियाये रिश्ता (मुस्लिम युवक युवती परिचय सम्मेलन) पाटन में रखा गया है। और इज्तेमाई निकाह ( सम्मेलन शादी) का आयोजन आगामी वर्ष – माह अक्टूबर 2026 में पाटन में रखा गया है। इस पर सभी सदस्यों ने एक राय से अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में मुख्य रूप से डा.रहीम खान,रफीक खान,हाजी शकील मोहम्मद,शरीफ खान, अय्युब खान,कलीम मोहम्मद,रसीद मोहम्मद,सफीर खान व मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी मुस्लिम एकता मंच के मिडिया प्रभारी मो युसुफ खान ने दी।








