राकेश जसपाल की रिपोर्ट:-

नंदिनी अहिवारा:- अहिवारा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है। यह कार्यालय वार्ड क्रमांक 04, नगर पालिका परिषद अहिवारा के रैन बसेरा परिसर में स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, तथा स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, पूर्व विधायक साजा श्री लाभचंद बाफना, श्री पुरूषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सोनवानी, श्री रविशंकर, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष श्री लिमन साहू, श्री विद्यानंद कुशवाहा, श्री सतीश साहू, श्री नटवर ताम्रकार, सतकुमारी ठाकुर, श्री रामजी के निर्मलकर सहित जनप्रतिनिधि एवं सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहेंगे।
जिला पंजीयक सुश्री प्रियंका श्रीरंगे ने बताया कि अब तक अहिवारा क्षेत्र के नागरिकों को अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री हेतु धमधा या भिलाई उप पंजीयक कार्यालय तक जाना पड़ता था। अब नवीन कार्यालय प्रारंभ होने के बाद नगर पालिका परिषद अहिवारा के सभी वार्डों और राजस्व निरीक्षण मंडल अहिवारा एवं मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले कुल 56 ग्रामों की रजिस्ट्रियाँ अहिवारा उप पंजीयक कार्यालय में ही होंगी।
इससे क्षेत्र के नागरिकों को समय, धन और संसाधनों की बचत होगी तथा उन्हें रजिस्ट्री के कार्यों के लिए अन्य स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। स्थानीय जनों में इस शुभारंभ को लेकर उत्साह का माहौल है और इसे दीपावली पूर्व का एक महत्वपूर्ण तोहफा माना जा रहा है।







