पाटन // विगत दिनों पंजाब में आई भयंकर बाढ़ के चलते पंजाब राज्य तबाह हो गया। बाढ़ ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया। बाढ़ पिड़ितो की एक छोटी सी मदद करने का जज्बा लिए ग्रामीण अंचल के मुस्लिम भाईयों ने मदद करते हुए मुस्लिम एकता मंच दुर्ग ग्रामीण व पाटन विधानसभा स्तरीय के सभी सदस्यों ने आपस में चंदा एकत्र कर गुरुद्वारा कमेटी मोहन नगर दुर्ग के प्रधान जसप्रीत सिंग व सिक्ख समाज को 31,000 / हजार रूपए की राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदान किये ।









