राष्ट्रीय पोषण माह 25 के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में थीम आधारित गतिविधि का आयोजन,खेल आधारित शिक्षा पर बच्चों और उनके पालकों नें भी लिया भाग

[adsforwp id="60"]

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 25 के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में थीम आधारित गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। ECCE गतिविधि, स्थानीयता को बढ़ावा देना और स्वदेशी खिलौनों का का निर्माण थीम के आधार पर महमरा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में लगातार समय सारिणी अनुसार बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता निषाद द्वारा दी जा रही है, जिससे आंगनबाड़ी के बच्चे बहुत ही उत्साहित होकर केंद्र आते है और गतिविधि सीखते है, बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है और पालकों को भी खुशी होती है कि उनका बच्चा नई नई चीजें सीख रहा है इसी क्रम में जब कार्यकर्ता द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में जब स्वदेशी खिलौनों को बढ़ावा देने के लिए खेल आधारित शिक्षा पर बच्चों और उनके पालकों के लिए प्रदर्शन और गतिविधि का आयोजन किया गया तो माताओं ने खुशी खुशी इसमें भाग लिया और खिलौना बनाने की गतिविधि में भाग भी लेने लगी, जबकि पहले बहुत कम माताएं आती थी।इन माताओं की सक्रिय भागीदारी को देखकर जिन बच्चों को माता नहीं आई थी वो बच्चे तुरंत घर जाकर अपनी मां को आने बोलने लगे जब माता नहीं आई तो बच्चा रोने लगा इससे माता को आना पड़ा।और फिर खिलौना बनाने की जिद करने लगे, बच्चों की खुशी और जागरूकता को देखकर मां लोग कार्यकर्ता के साथ पूरे समय तक गतिविधि में शामिल होने लगी और स्वयं भी बच्चों के लिए खिलौना बनाने लगी
।एक दिन कार्यकर्ता ने क्राफ्ट पेपर से बच्चों के साथ मिलकर खरगोश और चूहा बनवाया तो फिर दूसरे दिन दिव्यांश निषाद स्वप्रेरणा से घर में एक कॉपी का पेज लेकर चूहा बनाकर लाया, कार्यकर्ता और सबकी दिखाने लगा, फिर कार्यकर्ता ने दिव्यांश का उत्साह वर्धन कर सुपोषण चौपाल में पुरस्कृत किया । इस तरह इस केंद्र में ECCE गतिविधि कराने से बच्चों में बहुत उत्साह रहता है इसमें बच्चे अपने बनाए हुए चित्रकारी काम, छाप काम, ।चिपक काम, मिट्टी काम को खुशी खुशी सबको दिखाते हैं
माताओं को भी आंगनबाड़ी केंद्र में कराए जानी वाली गतिविधियों की जानकारी होने लगी और सहयोग करने लगी

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]