तिरगा में सर्जना युवा समिति व माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान, नेत्र जांच एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

[adsforwp id="60"]

Md.yousuf.Anda.Durg

दुर्ग/तिरगा। गांधी जयंती, शास्त्री जयंती एवं “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अवसर पर सर्जना युवा समिति तिरगा एवं माय भारत दुर्ग (छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर, नेत्र जांच व नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम में कुल 51 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर “रक्तदान जीवनदान है” के संदेश को सार्थक किया। वहीं संत गरीबदास सेवा समिति, पुरानी शांति नगर रायपुर के सहयोग से लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 80 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया।

कार्यक्रम में स्वच्छता साथियों को समिति द्वारा गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया। युवाओं ने समाजसेवा और मानवता के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर समिति के संचालक रघुनाथ सिंह देशमुख, अध्यक्ष हेमंत ऋषि, और सदस्य *मानसिंह देशमुख, रूपेश निषाद, युगल किशोर, मिथिलेश, कन्हैया, दीपक सेन, रामनारायण, राजेश विश्वकर्मा, कुणाल देशमुख, लोकेश्वर देशमुख, हरिशंकर साहू, लखन पटेल, हिमांशु साहू, सुशील कुमार, ओमकार यादव, परमानंद, पुरेंद्र देशमुख, रविकांत, ठाकुर राम, पृथ्वीराज, अश्वनी सिन्हा, लक्ष्मीकांत सिन्हा, भूपेश बघेल, वीरेंद्र कुमार, राजेश देशमुख, धनराज साहू, अजय कुमार, हितेश कुमार, नितिन कुमार, गजेंद्र कुमार समेत दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी।

माय भारत के उपनिर्देशक नितीन शर्मा ने अब तक 43 बार रक्तदान कर युवाओं के लिए मिसाल पेश की। उनके नेतृत्व में 23 बार तक रक्तदान करने वाले युवाओं ने भी हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई की ओर से हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने रक्तवीरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है और यह मानवता की सच्ची सेवा है।” उन्होंने समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और समाजसेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर समाजसेवी राजेश यादव, गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन, अनिल कुमार गौतम, ग्राम पंचायत तिरगा सरपंच घसिया राम देशमुख, उपसरपंच सुखित ढीमर, भूपेंद्र बेलचंदन, देवीसिंह देशमुख, घनश्याम देशमुख सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संस्थापक देवीसिंह देशमुख ने बताया कि सर्जना युवा समिति पिछले 38 वर्षों से समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण कार्यों में निरंतर सक्रिय है। समिति द्वारा ग्राम में सैकड़ों पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष का रूप दिया गया है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विधायक श्री ललित चंद्राकर जी द्वारा पारिजात, गुड़हल, चंपा, मधुगामिनी जैसे पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। ग्राम पंचायत तिरगा द्वारा 300 पौधों के रोपण लक्ष्य को पूर्ण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

🌱 “रक्तदान से जीवनदान, पौधारोपण से पर्यावरण का उत्थान” — यही सर्जना युवा समिति का संकल्प है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]