गंगरेल के 8 गेट खोलने से पानी में डूबी 900 एकड़ की फसल, किसानों ने किया चक्काजाम

[adsforwp id="60"]

प्रदेश में लगातार बारिश से गंगरेल बांध लबालब हो गया है. गंगरेल के 8 खोल खोलकर अचानक छोड़े गए पानी से घुमा, पटेवा, ढुलना, कठोली सहित अन्य गांवों की लगभग 900 एकड़ धान की फसल पूरी तरह डूब गई है, फसल डुबने से आक्रोशित किसाने ने चक्काजाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों ने नवापारा कुरूद मुख्य मार्ग पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. किसानों ने “आश्वासन नहीं, मुआवजा चाहिए”, “फसल का नुकसान सरकार भरे”, “किसानों का हक दिलाओ” के नारे लगाए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुरूद और नवापारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था संभाली और किसानों को समझाइश दी, लेकिन किसानों ने साफ कहा कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, उन्हें ठोस कार्यवाही और समयबद्ध मुआवजा चाहिए.

किसानों ने कहा कि बिना मुआवजा लिए हम चैन से नहीं बैठेंगे. घंटों चले आंदोलन के बाद रायपुर और धमतरी जिले के किसानों के प्रतिनिधि मंडल और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन खत्म किया.

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]