पाटन विधानसभा।ग्राम पंचायत महकाखुर्द में गांधी जयंती पर ग्राम सभा आयोजित की गयी।, जहां सभी मुख्य बातों पर ग्रामीण जनों के साथ चर्चा की गयी, जिसमें कर, गिरदावरी,बाल विवाह,मनरेगा की कार्य योजना, गाय पशु पालन के रख रखाव पर चर्चा,पेंशन फॉर्म, पीएम कुसुम योजना, किसानों के फसल के रजिस्ट्रेशन,गाँव के विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की गयी, साथ ही गाँव के बुजुर्गों का सम्मान किया गया, साथ ही बाल विवाह निषेध, स्वच्छ ग्राम, पैरा दान का संकल्प ग्राम वासियों के द्वारा लिया गया,गाँव के युवा रूपेश यादव जिनका अभी प्रशासन विभाग के ADEO पद पर नियुक्ति होना है, उनका सम्मान ग्रामीण जनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया, सभी ने मिठाई खिला कर बधाई शुभकामनाएं प्रदान की*








