नशे में युवक शिवनाथ नदी में गिरा, SDRF की टीम ने मोटर बोट से चलाया रेस्क्यू बचाई जान

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, शराब के नशे में पुल से नीचे गिरे युवक को SDRF टीम ने रात के अंधेरे में ही मोटर बोट से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के पास घटी।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के दौरान SDRF की टीम नदी किनारे तैनात थी। रात करीब 1:30 बजे पुल से किसी के गिरने की आवाज आई। आवाज सुनते ही ड्यूटी में मौजूद जवान विनय कुमार यादव, गोपी पाटिल और नगर सेना के डिव्हार देशमुख तुरंत मोटर बोट लेकर नदी की ओर रवाना हुए।
युवक का संतुलन बिगड़ा, नदी में गिरा
जांच में पता चला कि 27 वर्षीय खुशवंत सिंह, पिता रविंद्र सिंह, निवासी कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड, जामुल, शराब के नशे में ब्रिज के पास खड़ा था। नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नदी में जा गिरा।
खुशवंत की जान खतरे में थी, इसलिए SDRF टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने लाइफ बॉय और रस्सी की मदद से युवक को पकड़कर मोटर बोट के जरिये सुरक्षित किनारे लाया। यह ऑपरेशन बेहद जोखिमभरा और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन जवानों ने साहस और कुशलता से युवक की जान बचा ली।
अधिकारी बोले – तत्परता से बची एक जान
घटना स्थल पर मौजूद जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जवानों की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के कारण युवक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। रेस्क्यू के बाद युवक को तुरंत पुलगांव पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और परिजनों को सूचना दी। प्राथमिक जांच में युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
SDRF की तैनाती ने दिखाया असर
SDRF प्रमुख ने बताया कि दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के दौरान नदी किनारे जवानों की लगातार तैनाती इसी वजह से की गई थी – ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।
प्रशासन की अपील – सावधानी ही सुरक्षा
यह घटना फिर साबित करती है कि ड्यूटी पर तैनात जवानों की तत्परता और साहस ही कई बार लोगों की जान बचा लेते हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि त्योहारों या सार्वजनिक आयोजनों के दौरान शराब के नशे में नदी, तालाब या ऊंचाई वाले स्थानों पर लापरवाही से बचें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]