” दुर्ग // पोषण माह अंतर्गत एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय साहू के मार्ग दर्शन में सेक्टर हनोदा के आंगनबाड़ी केंद्र कोडिया में कन्या भोज का आयोजन किया गया। आयोजन दुर्ग ग्रामीण परियोजना अधिकारी उषा झा एवं पर्यवेक्षक सोनल सोनी तिवारी की उपस्थिति में संपन्न किया गया। आयोजन में जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, सरपंच ख़ुमान निषाद, पंच, उपस्थित हुए। आयोजन मे जन प्रतिनिधियों के हाथों से कन्यायों की पूजा एवं कुंकुम तिलक कर भोजन करवाया गया। जनपद सदस्य द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रो मे इस प्रकार के आयोजन करने की सराहना की गई एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। आयोजन मे जनप्रतिनिधि एवं परियोजना अधिकारी द्वारा बच्चों को उपहार एवं चॉकलेट बाँटा गया। आयोजन मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सती सावित्री साहू, लेखा चंद्राकर, सहायिका रत्ना यादव, मीरा देशमुख एवं ग्रामीण महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।








