Md.yousuf.

रिसामा // दुर्ग ग्रामीण विधानसभा व दुर्ग ब्लाक के ग्राम रिसामा की गरीब महिला रेखा निषाद और उनकी बेटी के घर सात वर्षों बाद आखिरकार रोशनी लौट आई है। लंबे समय से बिजली कनेक्शन कटने के कारण अंधेरे में जीवन बिताने वाले इस परिवार की मदद प्रशासनिक सहयोग के बजाय स्थानीय मीडिया साथियों और जनपद सदस्य ढालेश साहू के सक्रिय समन्वय से हुई। यह पहल मीडिया की सामाजिक प्रतिबद्धता और जनशक्ति की महत्ता का जीवंत उदाहरण बन गई।
सात साल पहले, पति के निधन और आर्थिक तंगी के कारण रेखा निषाद का परिवार बिजली का बकाया बिल ₹681 जमा नहीं कर सका था, और उनका कनेक्शन काट दिया गया था। लगातार अंधेरे में जीवन गुजारते परिवार की पीड़ा को स्थानीय मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
समाचार प्रकाशित होने के तुरंत बाद ढालेश साहू ने मामले को विद्युत विभाग तक पहुँचाने में समन्वय किया। इसी बीच, मीडिया साथियों ने न केवल समस्या को उजागर किया, बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी उठाई। नए कनेक्शन के लिए ₹2,100 और पुराने बकाया ₹681, यानी कुल ₹2,781 की राशि मीडिया साथियों द्वारा जमा कराई गई। यह प्रयास दर्शाता है कि पत्रकारिता अब समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता के साथ निष्पक्ष रिपोर्टिंग भी करती है।
*जनपद सदस्य ढालेश साहू ने इस अवसर पर कहा*- मीडिया ने केवल खबर छापी ही नहीं, बल्कि पूरी आर्थिक जिम्मेदारी लेकर समस्या का स्थायी समाधान किया। उन्होंने सभी मीडिया साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयास से रेखा निषाद का परिवार सात साल बाद फिर से रोशनी और सम्मान के साथ जीवन आरंभ कर सकेगा।







