Md.yousuf.khan.

अंडा // दुर्ग
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिला महिला बाल विकास अधिकारी
अजय साहू के मार्गदर्शन में आज महा अष्टमी पर्व पर कन्या भोज का आयोजन ग्राम पंचायत अंडा के आंगनबाड़ी केदो में किया गया ।जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा लोनारे, जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर ,सरपंच दिग्विजय सिंह ,उप सरपंच यशवंत बंजारे, पंच गोपाल साहू , मो.युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित हुए । 
जनपद सदस्य द्वारा कन्या के स्वास्थ्य और पोषण की ओर विशेष ध्यान देने पर जानकारी दी गई ।परियोजना अधिकारी द्वारा कहा गया आज की कन्याएं कल की माताएं हैं उनके स्वास्थ्य और उचित खान पान की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।विशेष ध्यान नही देने पर बालिकायें कुपोषण का शिकार हो सकती है, कुपोषण के चक्र को तोड़ने के लिए कन्या के पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।पंच हेमेंद्र चौहान के सौजन्य से कन्या भोज में खीर पुरी का वितरण किया गया । 
उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों के हाथों कन्या एवं बच्चों को उपहार का वितरण किया गया । इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारिणी ढीमर ,दीपिका चौहान ,शकुन साहू, द्रौपदी तारक ,उषा साहू, सहायिका गिरजा जोशी ,धर्मिन टंडन,जुलेखा बेगम माताएं उपस्थित रहीं । सभी लोगों ने कन्या भोज पर बढ़-चढ़ के सहयोग किया आज बच्चे बहुत खुश नज़र आये।







