पाटन, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से 126वां एपिसोड को देशवासियों संबोधित करते हुए आम आदमी के जज्बातों से बनी ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हृदयस्पर्शी कार्यक्रम मन की बात को नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने अखरा बूथ क्रमांक 144 में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात का हर संस्करण अत्यंत अनुकरणीय हैं मन की बात वो सेतु है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे जनता के मन से जोड़ता है। यह सिर्फ संवाद नहीं, संकल्पों की श्रृंखला है जो हर भारतवासी को प्रेरित करती है। मन की बात कार्यक्रम जन-जन को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र के उत्कर्ष की दिशा में उन्मुख करने का सशक्त माध्यम है।
इस दौरान अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, उपाध्यक्ष निशा योगेश सोनी,सभापति केवल देवांगन,नागेन्द्र कश्यप,नीलकंठ देवांगन,मोंटू वर्मा,थानसिंह कश्यप,खगेश देवांगन,किरण बंछोर,रोशन कश्यप,प्रशांत बंछोर सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।








