निकुम सेवा सहकारी सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष भैय्यालाल साहू को पद से हटाने हुआ प्रस्ताव

[adsforwp id="60"]

Md.yousuf.

अंडा // दुर्ग // दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के दुर्ग ब्लाक के सेवा सहकारी समिति मर्यादित निकुम के प्राधिकृत अध्यक्ष और भाजपा नेता भैया लाल साहू के विरुद्ध किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है ।बताया जा रहा है कि यहां किसानों ने भैयालाल साहू को उक्त पद से हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
3464 कट्टे धान का भी विवाद अब तक थमा नहीं है ।वहीं अब भूसा बेचने को लेकर विवाद छिड़ गया है।
मामले में प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू पर भूसा खरीदने बेचने को लेकर 7 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया जा रहा है।
वर्ष 2024 25 में धान स्टेक लगाने के लिए भूसा खरीदी किया गया था जो पांच रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया था। जिसे दो रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने की भी बात कही जा रही है।
वही समिति के चौकीदार का मानदेय 22,500 भी प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू निकाल कर रख लिए हैं। तो उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्राम भोथली के 6 हमाल का धान खरीदी के समय का आज दिनांक तक कोई भी राशि नहीं दिया गया है ।इस तरह से मनमानी प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू के द्वारा किए जाने का आरोप लग रहा है. समिति में खाद होते हुए भी अध्यक्ष व कर्मचारियों के द्वारा किसानों को घुमाया गया ।और जरूरी खाद समिति के गोदाम में 16 बोरा डीएपी खाद उपलब्ध था जिसे गांव के पंचराम धनकर, बाबूलाल एवं अन्य किसानो ने जब हल्ला गुल्ला किया तब उपलब्ध कराया गया।इन सब मामले को लेकर गांव के किसान और समिति के सदस्यों ने प्राधिकृत अध्यक्ष के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। तत्काल प्रभाव से बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मांग की है कि अध्यक्ष भैया लाल साहू को पद मुक्त किया जावे।
मामले में उपरोक्त प्रस्ताव जब पारित किया जा रहा था तो अध्यक्ष भैया लाल साहू भी मौजूद थे । उन्होंने इस मामले पर अपनी सहमति ही नहीं दी.
प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू का कहना है कि समिति जीरो शार्टेज में है ।‌ किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है ।भूसा हटाने का आदेश ऊपर से आया था । जब गांव में शिव महापुराण की कथा होने वाली थी। वही 3464 कट्टे धान गायब होने वाले प्रकरण का जांच हो चुका है। अधिकारियों ने जांच किया है। सब सही पाया गया है. सारे मामले बेबुनियाद है सभी मामलों का निराकरण हो गया है ।मामले को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।
शिकायत करने वालों में सरपंच भागवत राम पटेल , पूर्व समिति अध्यक्ष माधव प्रसाद देशमुख, हिंछा राम साहू, सूरज देशमुख सहित अनेक किसान शामिल है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]