स्वस्थ बच्चें पैदा हो के उद्देश्य लेकर नौ कुण्डी यज्ञ 30 को, 101 गर्भवतियों का होगा सीमन्तोन्नयन संस्कार

[adsforwp id="60"]

चिंगरी /// मां अंबे दुर्गा उत्सव नवयुवक मंडल ग्राम चिंगरी और शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री शक्तिपीठ स्टेशन रोड दुर्ग के तत्वाधान में परम वंदनीय माता भगवती देवी की कृपा से एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संस्कारवान पीढ़ी गढ़ने और स्वस्थ बच्चे पैदा हो इस उद्देश्य को लेकर गर्भ उत्सव संस्कार( सीमन्तोन्नयन) एवं नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ 30 अक्टूबर महाष्टमी के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है. धार्मिक वैज्ञानिक अनुसंधान के अनुसार यह संस्कार बच्चों को कुपोषण से दूर करने, तनावग्रस्त मां और बच्चे का बीमारी से दूर रखना, गुस्सा और उदास बच्चे पैदा ना हो, इस उद्देश्य को लेकर क्षेत्र में पहली बार रिकॉर्ड 101 गर्भवती महिलाओं का गर्भ संस्कार किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत चिंगरी के समीप डोम शेड में किया जाएगा.
कार्यक्रम के संरक्षक भुनेश्वर साहू ने बताया कि सभी माता के लिए पोषण किट तैयार किया जा रहा है और पूर्व में भी इस तरीके के आयोजन हुए हैं लेकिन इस बार लक्ष्य बड़ा है 101 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और पूरी जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं को दिखाया, बताया जाएगा बच्चों का देखभाल कैसे करें और गर्भावस्था में किन बातों का ध्यान रखें इसके लिए महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी से भी मार्गदर्शन लिया गया है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष सरस्वती बंजारे जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा विशेष अतिथियों के तौर पर आशा विक्की मिश्रा जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य बेला यादव एवं सरपंच पुष्पा वाघमारे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ, विशिष्ट जन शामिल होंगे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]