अंडा सेजेस स्कूल में नि: शुल्क साइकिल वितरण समारोह, साइकिल मिलने से बच्चों के चेहरे पर झलकी खुशियां

[adsforwp id="60"]

Md.yousuf.khan

अंडा //
सेजेस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा, दुर्ग में सरस्वती निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना अंतर्गत कुल 42 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया । साइकिल मिलने की खुशियां बच्चों के चेहरों पर स्पष्ट रुप से झलक रही थी। अब स्कूल जाने आने में सुविधा होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में दिग्विजय सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत अंडा , यशवंत बंजारे उप सरपंच, राकेश चंद्राकर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, पूर्व अध्यक्ष डीपी चंद्राकर, सदस्य लुकेश देवांगन , प्राचार्य श्रीमती सीमा जांबुलकर, वरिष्ठ व्याख्याता गोविंद राम साहू, संजय सिन्हा, कक्षा शिक्षिका श्रीमती विभा दुबे, श्रीमती भोज साहू, बीरेंद्र यदु, योजना प्रभारी लोकेश कुमार देशमुख, सुनील साहू, संतोष बघेल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामीण पालकगण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर प्राचार्य सहित उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल का सावधानी से उपयोग करके विद्यालय आने व अनुशासित रहकर अध्ययन करने की बात कहते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]