अश्विन को मिली BBL की इस टीम में एंट्री, पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ आएंगे नजर

[adsforwp id="60"]

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायरमेंट लेने के बाद विदेशी T20 लीग में अवसरों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान उन्हें एक बड़ी लीग में खेलने का मौका मिल गया है. उनको ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग की एक टीम में एंट्री मिल गई है. इस दौरान वो पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन को 7 से 9 नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस-2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

इस टीम से खेलेंगे अश्विन
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस टीम से पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान भी खेलते हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन में एकसाथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने पिछले महीने IPL से भी संन्यास ले लिया. इसके बाद ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों के लिए लगाए गए प्रतिबंधों से फ्री हो गए थे. अश्विन को नवंबर में होने वाले हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरेंगे.

अश्विन का IPL में प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन ने IPL के 221 मैचों में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 187 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने 833 रन भी बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत की ओर से 106 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 573 विकेट हासिल किए हैं.
इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक ठोकते हुए 3503 रन भी बनाए हैं. वनडे में 116 मैचों में उनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 707 रन भी ठोके हैं. 65 T20I मैचों में उन्होंने 72 विकेट हासिल किए हैं.

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]