अंडा // टावर लाइन से प्रभावित किसानों ने आज एक बार फिर सांसद विजय बघेल से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। किसानों ने कहा कि टावर लाइन निर्माण से उनकी खेती और आजीविका प्रभावित हो रही है, लेकिन अब तक उन्हें समुचित मुआवजा और समाधान नहीं मिला है।

किसानों ने सांसद से अनुरोध किया कि वे इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनकी मुलाकात करवाएँ। किसानों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री स्वयं मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, तब तक समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है।
*इस दौरान सांसद विजय बघेल ने साफ कहा कि यह मामला मेरे बस में नहीं है* और इसे लेकर मुख्यमंत्री से ही चर्चा करनी होगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।
*ढालेश साहू का बयान*
जनपद सदस्य एवं किसान नेता ढालेश साहू ने कहा कि “किसानों की ज़मीन और रोज़गार से जुड़ा यह गंभीर मुद्दा है। सरकार को चाहिए कि बिना देरी किए प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और समाधान दे।”
*किसानों की बड़ी उपस्थिति*
इस मौके पर ग्राम भेडसर, नगपुरा, ढांबा, कातरों मातरो, मचांदुर, पाऊवारा सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे और एक स्वर में अपनी समस्याएँ सांसद के सामने रखीं।







