जिला साहू संघ के आदेशानुसार दुर्ग जिले के ग्राम अंडा में साहू समाज का ग्रामीण स्तर पर चुनाव कराया गया। जिसमे चुनाव प्रभारी के रूप छन्नूलाल साहू, अध्यक्ष कुथरेल परिक्षेत्र, और सहयोगी धनेश साहू, उपाध्यक्ष, कुथरेल परिक्षेत्र तथा कामेश्वर साहू, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, ग्रामीण इकाई साहू समाज कोनारी की उपस्थिति में यह चुनाव संपन्न कराया गया। इस चुनाव में ग्रामीण साहू समाज ने पूर्णतः एकजुटता दिखाथे हुए लगभग सभी पदों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, संगठन सचिव, महिला संगठन सचिव, संयोजक सचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर संपूर्ण ग्रामीण साहू समाज अंडा की सहमति से नियुक्ति की घोषणा किया गया।

*प्रशांत साहू को ग्रामीण साहू समाज अंडा ने निर्विरोध चुना अध्यक्ष*

ग्रामीण साहू समाज ने अंडा में युवा प्रशांत साहू पर विश्वाश जताते हुए अध्यक्ष के पद के लिए चुना। प्रशांत साहू ने बुजुर्गो के आशीर्वाद लेने के साथ साथ आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रशांत साहू ने कहा कि साहू समाज का यह विश्वास सदा बनाकर रखेंगे, और समाज एक नए आयाम व नई दिशा की ओर अग्रसर होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष मनोज कुमार साहू, महिला उपाध्यक्ष नीता साहू, संगठन सचिव परमेश्वर साहू, महिला संगठन सचिव चंद्रकला साहू, सचिव जगेंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष ललित कुमार साहू, संयोजक रजनी साहू को बनाया गया। ग्रामीण साहू समाज की ऐसी एकजुटता अन्य समाज के लिए आदर्श है।
इनकी नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों ने शुभकामनाएं दी है।







