भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर पाटन तहसीलदार के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम सौपा ग्यापन जिसमे उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खाद बिजली पानी की समास्या विकराल रूप धारण कर रही खाद के लिए प्रदेश मे महामारी हो रही है किसान खाद महंगे दामो पर लेने मजबुर हो रहे है बिजली की कटौती से किशान त्रस्त है नहरो का पानी गांव के अंतिम छोर तक नही पहुच पा रहे है ऐसा प्रतीत हो रहा जैसा प्रशासन की व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त हो गया है किशान संघ ने निम्न बिंदुओं पर अपना लिखीत आवेदन दिया जिसमे प्रमुख रूप से है

1.खाद की काला बजारी बंद हो सहकारी समितीओ मे भंडारण सुनिश्चित हो

2.बिजली कटौती पुरन्त बंद हो घरेलु बिजली मे हाफ योजना पुनः लागु हो
3.प्रदेश मे सिचाई का रकबा बडाया जाए नहरो का पानी अंतिम छोर तक पहुचे अयेसा व्यवस्था बनाया जा
4. पिछली सरकार की न्याय योजना की बकाया राशि दिवाली के पुर्व भुगतान कराया जाए
5.धान की राशि प्रति क्विंटल 3100 रू मे केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मुल्य मे कि गई 186 कि बढ़ोत्तरी को जोडकर 3286 रू भुगतान किया जाए और धान खरिदि 1 नवम्बर से प्रारंभ कि जाए
6.दलहन तिलहन कि खेती पर 20 हजार रू अनुदान दिया जाए तथा रबि मे दलहन तिलहन मक्का एवं सुरज मुखी कि खरिदि कि जाए
7.कृषक उन्नति योजना को गन्ना फसल को जोडा जाए
8.जैविक खेती मे जो अनुदान भारत सरकार देति है उसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किशानो को दिया जाए गौ आधारित कृषि उत्पादकों को लाभकारी मुल्य पर खरिदने कि व्यवस्था भी कि जाए कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित….प्रदेश उपाध्यक्ष टेकेंद्र चंद्राकर जिला मंत्री केदारनाथ चंद्राकर
जिला महिला सहयोजिका श्री मति रामेश्वरी साहू जिला सदस्य योगेंद्र साहू तहसील मंत्री
यशवंत वर्मा सदस्य गण राजाराम यदु,टेकु राम साहु, हीरालाल साहू,चंद्रीका चंद्राकर,बलदेव साहू,भुवन सिन्हा महादेव पटेल,शिवनंदन ठाकुर,जसपाल ठाकुर,सीताराम चंद्राकर, महेंद्र ठाकुर जी की उपस्थिति रही!.







