उचित व्यवस्था के संबंध में अहिवारा के बजरंगीयो ने सौंपा ज्ञापन, अहिवारा की व्यवस्था पूरी तरह ढप हो चुकी है, कड़ी एक्शन ले अधिकारी -योगेश साहू

[adsforwp id="60"]

विहिप बजरंग दल अध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि हिंदू महापर्व नवरात्रि की पावन पर्व पर अहिवारा विधानसभा की उचित व्यवस्था के संबंध में अहिवारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मान्यवर अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा और नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अहिवारा के बजरंगीयो ने क्षेत्र के विषय में कहा कि, हम पिछले कई सालों से नवरात्रि के पावन पर्व पर और ऐसी कई आयोजनों पर आप नगर के मुख्य हो और यह नगर आपका घर है, नगर में अच्छा वातावरण रहे इस विषय में हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं! कि अहिवारा की व्यवस्था पूरी तरह ढप हो चुकी है, जिसमें आप कड़ी एक्शन ले हमारे प्रमुख मांगे हैं!
नोट(01) नगर में जितने भी माता रानी की पंडाल है उसके आसपास स्वच्छता वह पानी की व्यवस्था साफ सुधरी रहे क्योंकि कुछ दिन पहले डायरियां जैसी भयानक बीमारी अहिवारा में फैली थी!

(02) अहिवारा नगर में पूर्ण रूप से भारीवाहन प्रतिबंध लग जाए क्योंकि। यह गाड़ियां बीच मार्केट से गुजरती है जो की आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है कृपया इसको संज्ञान में ले वरना जवाबदारी शासन प्रशासन रहेगी!

(03) महोदय कृपया ध्यान दें नवरात्रि के पावन पर्व पर बिजली विभाग द्वारा पूर्ण रूप से शाम 4:00 बजे से रात्रि 3:00 बजे तक लाइट की व्यवस्था रहे क्योंकि अहिवारा में बिजली विभाग के कर्मचारी अपने मस्त मजे में रहते हैं और नगर वासी इससे बहुत पीड़ित हैं!

(04) नगर में जितने भी गली मोहल्ले हाईवे रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है चालू हो जाएं क्योंकि नवरात्रि में मां जगजननी को जगमगाते हुए एक क्षेत्र चाहिए!

(05) नगर के हर एक गली मोहल्ले में मलेरिया बुखार जैसे आए दिन समस्या रहती है इस स्थिति में स्वच्छता पर ध्यान दें और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करें!

(06) अहिवारा नगर हाईवे रोड पर जितने भी माता रानी का पंडाल हैं उस स्थान में हर एक पंडालों में पांच बैरिकेड की व्यवस्था करें!

(07) अहिवारा नंदिनी थाना क्षेत्र कें अंतर्गत जितने भी सीसीटीवी कैमरे हैं पूर्ण रूप से चालू कराऐ और जहां व्यवस्था है वहां लगवाएं क्योंकि नवरात्रि पर्व पर कुछ ऐसी घटना होने पर उसको तत्काल पकड़ ले जाएं!

(08) अहिवारा क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट महा भर से खराब बंद पड़ा है सभी लाइट को नवरात्रि से पहले तत्काल चालू कराऐ जाए और जहां जरूरत हो वहां तत्काल लगाया जाए!

(09) अहिवारा नगर में सफाई व्यवस्था दृष्टि पड़ा है नाली हो या गली मोहल्ले कचरा का भरमार पढ़ा है, रोड की सफाई समय पर नहीं होती है और स्वच्छता एप पर नगर को सुंदरता बनाए रखा है नगर को गुमशुदा करने का प्रयास न किया जाए कृपया इस पर ध्यान दें!

(10) अहिवारा नगर पालिका के अंतर्गत 15 वार्ड में मुश्किल से चार पांच सुलभ शौचालय ही स्वच्छता होगा बाकी सब डब्बा खंडार जैसा नजारा है, कृपया इस पर ध्यान दें और कठोर कार्रवाई करें!

(11) अहिवारा नगर के हाईवे रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से मां शीतला माता मंदिर तक रोजाना सुबह-शाम को पानी टैंकर से जल डालने का कष्ट करें ताकि नवरात्रि में पैदल यात्रा चलने वालों को आराम मिले!

(12) माता रानी का विसर्जन के पश्चात दिनांक 02, 03.2025 को भारी संख्या में क्षेत्र से माता रानी का श्रद्धालुओं की हाईवे रोड की सड़कों पर भारी-भीड़ एकत्रित रहेगी जिसमें पुलिस बल की व्यवस्था सड़कों पर पानी टैंकर से रोड़ों में जल डाले जाए और तालाबों के आसपास पुलिस की व्यवस्था करें ताकि शांति व्यवस्था से नगर का यह कार्यक्रम सफल हो जाए!
साहू ने निवेदन करते हुए कहा कि अहिवारा क्षेत्र के इस दुर्भाग्य स्थिति को आप गंभीरतापूर्वक से लेंगे एवं नगर प्रशासन को कड़ी चेतावनी के साथ यह विषय को आप आगे बढ़ाएंगे जिससे अहिवारा कि यह नवरात्रि महापर्व शांति व्यवस्था सफल हो जाएं अन्यथा हम बजरंगीयो यह नवरात्रि के बाद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी इस कार्यक्रम में धनेश्वर साहू प्रखंड सहसंयोजक भी बजरंग दल अहिवारा प्रखंड दादू साहू सागर सिंहा आदि बजरंगीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]