विमल थापा भिलाई———–

विश्व ओज़ोन दिवस एवं सेवा पर्व, जन जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर श्रम निकेतन स्कूल, एसीसी अडानी–जामुल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण मंडल की क्षेत्रीय Adhikari डॉ. अनीता सावंत, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री शिव पटेल तथा एसीसी जामुल के पर्यावरण प्रमुख श्री तपन कर्माकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
छात्रों ने ओज़ोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु डिजिटल प्रेज़ेंटेशन, नृत्य, नाटक और भाषण जैसी विविध प्रस्तुतियाँ दीं।
डॉ. अनीता सावंत ने अपने उद्बोधन में छात्रों से स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण की दिशा में योगदान देने तथा जिम्मेदार नागरिक बनकर पृथ्वी की सुरक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा पर्यावरण जागरूकता फैलाने और परिसर को स्वच्छ एवं हरित बनाए रखने के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को एसीसी अडानी सीमेंट्स–जामुल द्वारा प्रदत्त पुरस्कार वितरितb किए।
कार्यक्रम का समापन डॉ. सावंत द्वारा वृक्षारोपण के साथ हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प का प्रतीक रहा।







