ग्रामीण साहू समाज रिसामा में निर्विरोध निर्वाचन (दिया एकता का संदेश)

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान अंडा दुर्ग

ग्रामीण साहू समाज रिसामा में शनिवार को पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाजजनों ने आपसी एकजुटता और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए संगठन को नई दिशा देने का संकल्प लिया।

चुनाव में गितेश्वर साहू अध्यक्ष, भोजराम साहू उपाध्यक्ष (पुरुष), श्रीमती ममता साहू उपाध्यक्ष (महिला), भुपेंद्र साहू संगठन सचिव (पुरुष), श्रीमती दुलारी बाई संगठन सचिव (महिला), कमल साहू सचिव एवं हेमु साहू कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

निर्वाचन प्रक्रिया में परीक्षेत्र साहू समाज खोपली के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, सचिव अनिल साहू, तहसील प्रतिनिधि घनश्याम गजपाल, उपाध्यक्ष परीक्षेत्र पोशन साहू, सलाहकार लेखुदास, जनपद सदस्य ढालेश साहू, सरपंच रोशन साहू सहित रामदास, हरगोपाल साहू, केजूराम, रूमेश्वर साहू, दुरेश्वर साहू, वरूण साहू, सुमित्रा बाई, सीमा साहू, निर्मला साहू तथा अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

*इस अवसर पर नंद कुमार साहू ने कहा कि* “समाज में निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों का चुनकर आना अपने आप में प्रशंसनीय है और यह समाज की एकता का परिचायक है।”
*वहीं जनपद सदस्य ढालेश साहू ने कहा कि* “हम सब माता कर्मा की संतान हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके संदेशों का पालन करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्चा श्रध्दा व सम्मान होगी।”

नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए समाजजनों ने कहा कि यह निर्विरोध निर्वाचन समाज में आपसी भाईचारे और एकता के संदेश का प्रतीक है, जो आने वाले समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]