दुर्ग जिले के मचांदुर गांव में अग्निवीर जवान कौशल निषाद के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। 3 सितंबर की रात का है, जब कौशल निषाद अपने घर की छत पर भगवा ध्वज फहरा रहे थे। इसी दौरान मचांदुर चौकी में पदस्थ दो आरक्षक मौके पर पहुंचे और उन्हें झंडा लगाने से रोकते हुए अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज भी की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निषाद परिवार के घर पहुँचकर छत पर भगवा ध्वज लहराते हुए परिवार के साथ खड़े होने का संदेश दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई।
घटना पर संज्ञान लेते हुए दुर्ग एसपी ने दोनों आरक्षकों को पहले लाइन अटैच किया और फिर 10 सितंबर को आरक्षक महेश देवांगन और रामकृष्ण दास को निलंबित करने का आदेश जारी किया। एसपी ने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।







