छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन के तत्वाधान में 25 अक्टूबर से स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन किया जा रहा है जिसमें तीन सूत्रीय मांग है (1)ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड संपूर्ण (२)छत्तीसगढ़ में शराबबंदी (३)ड्राइवर सुरक्षा कानून तीनों मांगों को लेकर ड्राइवर समाज की ओर से स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ के ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे इस बार छठ पूजा में बिहार जाने वाले लोग बिहार नहीं जा पाएंगे बसों में टैक्सियों में या छोटी गाड़ियों में क्योंकि पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन के तत्वाधान में किया जा रहा है मुख्य रूप से नेतृत्व करता छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन और आल इंडिया ड्राईवर महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सेन जी के द्वारा समस्त सारथी समाज को बंद के दौरान कोई भी ड्राइवर वाहन लेकर नहीं निकलेंगे क्योंकि हर जिले में चक्का जाम रहेगा जिसकी सूचना आम नागरिकों को दिया गया साथ ही आप नागरिकों को इस शराब बंदी के लिए संगठन द्वारा आम जनता को बताया गया की आप सभी इस मुहिम में जुड़ने के लिए अपील किया गया दुर्ग संभाग प्रभारी नागराज साहू एवं दुर्ग संभाग प्रभारी जय नारायण वैष्णव के द्वारा सभी संभाग के संभाग पदा धिकारी गणों के द्वारा सभी जिला पदा धिकारी गणों के साथ, साथ ही सभी ड्राइवर भाईयो को बताया गया एवं मोटर मालिको , एवम् सभी ट्रांसपोर्टरो को इसकी जानकारी दी गई चर्चा के दौरान मुख्य कमेटी के पदा धिकारी गणों की उपस्तिथि में बैठक लिया गया 
प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रीतम सेन जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमनाथ देवांगन जी प्रदेश प्रभारी संतोष देवांगन जी , प्रदेश सह सचिव राजेश श्री वाश जी , प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप शर्मा जी जिला अध्यक्ष भारत यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश जांगड़े, जिला महा सचिव चितरंजन साहु , जिला कोषाध्यक्ष संजीत निषाद, एवम सभी जिला कमेटी ब्लाक कमेटी एवं सभी सदस्य








