अंडा // नवनीत श्रीराम भक्त मानस मंडली, श्री सांई मानस परिवार व सत्यम महिला मानस मंडली के तत्वावधान में आज दिनांक 13/9/2025 दिन गुरुवार को सुबह 9 बजे से ग्राम अंडा में हटवारा पारा (गुरुवार बाजार चौक) में एक दिवसीय श्रीराम कथा मानस संगोष्ठी (मानस सुधा परिवार) का आयोजन किया गया है। मंडलियां सभी ग्रामीण जनों से आग्रह करती है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का श्रवण करें।








