चिरपोटी में हुआ भव्य रिकार्डिंग डांसका आयोजन,मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ढालेश साहू हुए शामिल

[adsforwp id="60"]

अंडा // उतई //। चिरपोटी में जय बुदादेव गणेशोत्सव समिति एवं पारधी पारा के तत्वावधान में शनिवार 06 सितम्बर की शाम 7 बजे से भव्य रिकार्डिंग डांस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जनपद सदस्य दुर्ग ढालेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं ग्राम पंचायत चिरपोटी की सरपंच श्रीमती पूजा चंद्राकर विशिष्ट अतिथि रहीं। महादेवा डांस ग्रुप रिकार्डिंग लोक संस्था मरौदा (दुर्ग) एवं छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुतियों ने उपस्थित ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।ग्राम पंचायत चिरपोटी के उपसरपंच सुरेन्द्र निषाद, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
*इस अवसर पर मुख्य अतिथि ढालेश साहू ने कहा भगवान गणेश आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें। आप सभी भगवान के आशीर्वाद से निरंतर आगे बढ़ते रहें। आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया, स्वागत और स्नेह दिया, इसके लिए मैं आप सभी ग्रामवासियों एवं समिति का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। ऐसे आयोजन हमारी लोक परंपरा, संस्कृति और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया और गणेशोत्सव को सामाजिक एकता तथा सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का पर्व बताया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]