छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा अमलेश्वर में ढाई इंच की श्रीगणेश जी की मूर्ति को टब में किया गया विसर्जित, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय पहल

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा लगातार 12वें वर्ष मिट्टी की बनी हुई ढाई इंच की श्री गणेश जी की मूर्ति शिवपार्क कॉलोनी नगरपालिका परिषद अमलेश्वर में स्थापित की गई थी जिसे दिनांक 6 सितंबर दिन शनिवार को पूरे विधि विधान के साथ टब में विसर्जित किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित कुमार बिजौरा एवं अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू ने बताया कि 27 अगस्त दिन बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए मिट्टी की बनी ढाई इंच की श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई थी ।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा जल प्रदूषण को कम करने लोगों को जागरूक करने एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से ढाई इंच की श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई थी । छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि समिति लगातार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है अभी बड़े मूर्ति के विसर्जन से पानी प्रदूषित हो रही है तथा छोटे जीव जंतु नष्ट हो रहे हैं , मिट्टी की छोटी प्रतिमाएं स्थापित करने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है । मिट्टी की बनी ढाई इंच की श्रीगणेश जी की मूर्ति को टब में विसर्जित किया गया पश्चात अपशिष्ट मिट्टी एवं जल को पौधरोपण कर उपयोग किया जाएगा।
श्री गणेश जी के विसर्जन कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित कुमार बिजौरा , जी.पी.तिवारी , श्रीमती अदिती बिजौरा , दिव्यांश बिजौरा , सहित छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]