रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत आंगनबाड़ी उमरपोटी में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान अंडा दुर्ग

उतई /// भारत सरकार की कार्ययोजना अनुरूप जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जांबुलकर के दिशानिर्देश एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 04.09.2025 को
रजत जयंती महोत्सव 2025 के प्रथम चरण में सितंबर माह की कार्य योजना अनुरूप ग्राम उमरपोटी सेक्टर उतई परियोजना दुर्ग ग्रामीण में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान एवं राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत”गर्भवती माता और सास _बहू सम्मेलन व पोषण मेला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा साहू, परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा झा पर्यवेक्षक श्रीमती शशि रैदास, श्रीमती प्रमिला वर्मा,सोनल सोनी,सरपंच विजेंद्र साहू,पंचगण तरुणा केश्वरी , मंजुलता सोनवानी, पूर्णिमा कुर्रे, लवन कुमार चतुर्वेदी, कान्तिबाई कोसरे, प्रतिभा कोसरिया उपस्थित रहे। परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा झा द्वारा कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य पर जानकारी दी गई, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा साहू द्वारा सास और बहू दोनों को आपसी सहयोग करते हुए परिवार को खुशनुमा वातावरण बनाए रखने का प्रयास करने की बात कही गई, सास और बहू दोनों एक दूसरे का ध्यान रखें खानपान में संतुलित और पौष्टिक भोजन को शामिल करना बताया गया जिससे कि अपने आपको एनीमिक होने से बचा जा सके। और कहा गया कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने से जरूर जागरूकता आएगी। पर्यवेक्षक शशि रैदास द्वारा गर्भावस्था के दौरान होने वाली खून की कमी के कारण,प्रभाव और निदान,पोषण स्वास्थ्य और गर्भावस्था के दौरान स्वयं माता के साथ साथ परिवार विशेषकर सास की भूमिका , रेडी टू ईट का महत्व और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह_में पोषण मेला के तहत् 3 गर्भवती माताओं की गोदभराई और एक बच्चे का अन्नप्राशन करवाया गया, पर्यवेक्षक सोनल सोनी तिवारी द्वारा बच्चों की ऊंचाई और वजन की सही निगरानी किए जाने की जानकारी दी गई और व्यंजन प्रदर्शनी किया गया।
“जीवन दान सेवा संस्था दुर्ग, भिलाई “द्वारा किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क आत्म रक्षा प्रशिक्षण, वृक्षारोपण, महिला स्वरोजगार हेतु कार्यक्रम, रक्तदान जैसे विषयों पर अपनी संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी गई ,
जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू द्वारा वृक्षारोपण किया गया, अंत में महिलाओं के द्वारा रैली निकाली गई
कार्यक्रम में उमरपोटी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता गायकवाड़, योगेश्वरी, चंपा चेलक, माहेश्वरी सोनवानी सहायिका नीलम साहू उपस्थित रही ।।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]