मो युसूफ खान अंडा दुर्ग

आज शुक्रवार 5 तारीख को मचांदुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया। जिसमें सुबह 9:00 बजे मदीना मस्जिद मचांदुर में पेश इमाम अब्दुल बाकी व बड़े बुजुर्गौं द्वारा परचम कुशाई की गई। उसके बाद जुलुसे मुहम्मदी गांव के आम रास्तों, चौक, चौराहा, से गुजरते हुए पुनः मदीना मस्जिद पहुंचकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जुलुसे मोहम्मदी का गांव वालों ने खुले दिल से स्वागत किया ।और त्योहार की बधाई दी। मुख्य रूप से जुलुस ए मुहम्मदी में गांव के युवा सरपंच युगल किशोर साहू का विशेष सहयोग रहा ।वहीं पूरे कार्यक्रम में अपनी शिरकत दी और मुस्लिम समाज को अपने पूरे गांव के तरफ से बधाई दी। मुस्लिम समाज से मस्जिद कमेटी के सदर अयूब खान, रहीमुद्दीन कुर्रेशी ,नवाब खान, महबूब खान, हाजी दाऊद खान, मिर्जा रहमान खान ,हबीब कुरैशी, चांद खान, अलाउद्दीन भाई ,सफीर खान, असलम खान, जलालुद्दीन, मोहम्मद अजीम व मुस्लिम समाज की महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग व ग्रामीण जन शामिल हुए। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा ।







