सुशासन में किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा – मंत्री गजेन्द्र यादव

[adsforwp id="60"]

400 के.वी. ट्रांसमिशन लाइन परियोजना में मुआवज़ा वितरण की अनियमितताओं को लेकर प्रभावित किसानों ने शुक्रवार को केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव से मुलाकात की।

*जनपद सदस्य एवं किसान नेता ढालेश साहू के नेतृत्व* में किसानों ने बताया कि शासनादेश 10 मार्च 2025 के अनुसार टॉवर बेस पर 200% और राइट ऑफ वे पर 30% मुआवज़ा मिलना चाहिए, जबकि केवल 80% और 15% ही भुगतान किया गया है। किसानों ने कम दर पर किए गए भुगतान की पुनर्गणना कर पुनः भुगतान की मांग की।

*मंत्री यादव ने कहा –*

> “सुशासन में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। किसानों की समस्याओं का गंभीरता से समाधान किया जाएगा।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से शीघ्र चर्चा कर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

*इस अवसर पर भाजपा जिला दुर्ग उपाध्यक्ष दिलीप साहू भी किसानों के समर्थन में मौजूद रहे।*

*प्रतिनिधि मंडल में शामिल किसान*

रणमत साहू, जसलोक साहू, थानसिंग, विष्णु निषाद, राधेश्याम यादव, राजगिरी गोस्वामी, पुनाराम, प्रेमलाल देवांगन, शिवनंदन कोठारी, नंद कुमार, खोमलाल, डिगम्बर साहू, सुरेन्द्र पटेल, शनिराम, गजेन्द्र कुमार, हुमेन्द साहू, व्दारिका साहू, रूद्रेश्वर प्रसाद, सोमनाथ, मनोहर, मोहपाल साहू एवं रमेश साहू सैकड़ों की संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]