दुर्ग // छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडा, संकुल अंडा दुर्ग में प्रधान पाठक विजय लक्ष्मी राव के मार्गदर्शन मेंएलुमिनी बैठक (भूतपूर्व विद्यार्थी) में विद्यार्थियो को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कीगई।बल केबिनेट मंत्री द्वारा सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।जिसमे होनहार बच्चों ने अपने अपने अनुभव बांटे।।भावेश सिन्हा , टिकेश्वरी साहू, चंद्र प्रकाश यादव ने अपनी सफलता की कहानी शेयर की । डी पी चंद्राकर जी ने सभी विद्यार्थियो को आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी।भावेश सिन्हा जो कि भूत पूर्व nmmse चयनित विद्यार्थी रहा है,nmmse मार्गदर्शक शिक्षक विजय लक्ष्मी राव को बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी हेतु प्राप्त छात्रवृत्ति राशि से मदद मिली। आज इनका चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ है।इनका सपना था डॉक्टर बनने का। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रेरित किया।टिकेश्वरी साहू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए गुरु मंत्र को अपनाए। चन्द्र प्रकाश ने लक्ष्य तक डटे रहने की बात कही।सभी एलुमिनी ग्रुप को शाला परिवार की ओर से उपहार और स्वल्पाहार दिया गया। सभी बच्चों को चॉकलेट बांटा गया। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खोरबहारा राम निर्मलकर, शिक्षा विद डी डी साहू और सेवानिवृत्त प्राचार्य डी पी चंद्राकर उपस्थित हुए ।संचालन शिक्षक अनुरमा शुक्ला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक सुरेंद्र कुमार सेन द्वारा किया गया। शिक्षक नीलिमा वर्मा मैम का सहयोग रहा।एलुमिनी ग्रुप ने भविष्य में शाला हित में सहयोग की बात कही।एलुमिनी ग्रुप के विद्यार्थियों में भावेश सिन्हा,प्रियांशु साहू,चन्द्र प्रकाश यादव,कुलदीप ,मनोज, उमाकांत,,नम्रता देशमुख, कावेरी, वैशाली, केशरी,, काजल, सुनिधि, ईशा साहू ,तनु , टिकेश्वरी , रीना , रुचि उपस्थित रहे।








