उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 25 अगस्त 2025/शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विवेकानंद यूथ सर्कल द्वारा ’अखण्ड भारत’ विषय पर परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चिंतन और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और वंदना से हुई। मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी श्री विश्वनाथ बोगी ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरक व्याख्यान दिया। प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को कार्यक्रम की उपयोगिता समझाई और राष्ट्र भक्ति को जीवन का आधार बताया। छत्तीसगढ़ प्रांत के सह-समन्वयक श्री विकांत मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में लगभग 100 नवोदित विद्यार्थी व शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]