कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर अंजोरा में हुआ राज्य स्तरीय जिला कबड्डी प्रतियोगिता

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान अंडा- दुर्ग

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ग्राम अंजोरा में राज्य स्तरीय जिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष पीलू पारकर के मार्गदर्शन में किया गया। खेल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।

प्रतियोगिता में जिलेभर की कई टीमों ने हिस्सा लिया। दिनभर चली रोमांचक भिड़ंत के बाद आलबरस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरदा की टीम उपविजेता रही। शक्ति की टीम ने तृतीय और कोचेरा की टीम ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।

मैदान पर खिलाड़ियों के दमदार दांव-पेंच और दर्शकों के जयकारों ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। आयोजन समिति ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव पर हर साल इस तरह की प्रतियोगिता से न सिर्फ ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिलता है बल्कि नई पीढ़ी में खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]