हरीश साहू ने कराया प्राथमिक व मिडिल स्कूल उरला में न्यौता भोजन, बच्चों को खिलाई पौष्टीक अंकुरित अनाज व मिठाई

[adsforwp id="60"]

चरोदा भिलाई/ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला उरला बीएमवाई में शासन के योजना के तहत श्री हरीश साहू ने हर साल की भांति इस साल भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे लगभग 300 बच्चों को अंकुरित अनाज व मिठाई खिलाकर न्यौता भोजन करवाया।
श्री हरीश साहू शाला प्रबंधन समिति के एक्टिवअध्यक्ष है स्कूल से संबंधित हर कार्य क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका रहती है साथ ही शाला में होने वाले शासन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के कराटे मास्टर भी है। बच्चों के साथ आत्मीय लगाव व शाला परिवार के साथ खुशियां बांटने की पावन भावना से ओतप्रोत हरीश साहू जी ने अपना जन्मदिन शाला परिवार के साथ मनाया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री महेन्द्र कुमार वर्मा, शिक्षक श्री संतोष नेताम , श्रीमती मोनिका राय , श्री फरीद बक्स , श्री महेश राम साहू , श्री लक्ष्मी नारायण बंजारे, श्री राकेश देवांगन, श्रीमती शिल्पा देवांगन के साथ विषेस रूप उनके परम मित्र श्री राम कुमार साहू समाज सेवक , हमर धरोहर यु – ट्यूब चैनल के संयोजक श्री केशव साहू व श्री छन्नूलाल बंजारे जी समाज सेवक व अन्य मित्रगण उपस्थित रहे। सभी स्वजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रधान पाठक महेंद्र वर्मा ने कहा इस प्रकार का आयोजन हमें अपनी खुशियों को बच्चों के साथ बांटने की प्रेरणा देता है । चाहे वह जन्मदिवस हो विवाह का वर्षगांठ हो, या कोई भी शुभ अवसर न्योता भोज के माध्यम से हम अपने स्कूल के बच्चों को पौष्टिक आहार देकर बाल देवो भव के ध्येय वाक्य को सार्थक कर सकते हैं। बहुत बहुत बधाई व उज्जल भविष्य की कामना करते है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]