चरोदा भिलाई/ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला उरला बीएमवाई में शासन के योजना के तहत श्री हरीश साहू ने हर साल की भांति इस साल भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे लगभग 300 बच्चों को अंकुरित अनाज व मिठाई खिलाकर न्यौता भोजन करवाया। 
श्री हरीश साहू शाला प्रबंधन समिति के एक्टिवअध्यक्ष है स्कूल से संबंधित हर कार्य क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका रहती है साथ ही शाला में होने वाले शासन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के कराटे मास्टर भी है। बच्चों के साथ आत्मीय लगाव व शाला परिवार के साथ खुशियां बांटने की पावन भावना से ओतप्रोत हरीश साहू जी ने अपना जन्मदिन शाला परिवार के साथ मनाया।









