मो युसूफ खान अंडा -दुर्ग

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर ग्राम रिसामा में जनपद सदस्य ढालेश साहू के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्राएं, महिलाएं तथा पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने आज़ादी के अमर शहीदों को नमन किया और देशभक्ति के गीतों के साथ वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया, वहीं छात्र-छात्राओं ने इसे देश सेवा की ओर बढ़ने का संकल्प माना।
*जनपद सदस्य व किसान नेता ढालेश साहू ने कहा कि* “आज का दिन केवल उत्सव का नहीं बल्कि देश की आज़ादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन है। तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है, इसे सदैव ऊँचा रखना हम सभी का कर्तव्य है।”
इस मौके पर गाँव के पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी यात्रा में सक्रिय सहयोग किया और स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामवासियों को शुभकामनाएँ दीं।







